भरे बाजार से अक्सर मैं खाली हाथ आया हूँ,
कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते।
#zazbaat
18 Days ago
मेरी हर बात बेअसर ही रही
नुक्स है कुछ मेरे बयान में क्या?
यूँ जो तकता है आसमान को तू
कोई रहता है आसमान में क्या?
ये मुझे चैन क्यो नहीं पड़ता
एक ही शख्स था जहान में क्या?
18 Days ago
यूं ही भुला दे तू मुझे ऐसी भी शख्सियत नहीं मेरी
एक उम्र चाहिए मुझे भुलाने के लिए
18 Days ago
तुम मुझे भूल भी जाओ तो ये हक़ है तुमको,
मेरी बात और है मैंने तो मुहब्बत की है ।
18 Days ago
मुद्दत से तेरी याद भी आई न हमें
और हम भूल गए तो तुझे ऐसा भी नहीं
19 Days ago
हम तुम्हे कभी खुदसे जुदा नही होने देंगे.. ❤️
तुम देर से मिले.. इतना नुकसान ही काफी है
19 Days ago
दिल ना मिले तो हाथ ही मिला लिया जाए
ये हुनर भी बड़ी देर से आया हमें
19 Days ago
दिल ना मिले तो हाथ ही मिला लिया जाए
ये हुनर भी बड़ी देर से आया हमें
19 Days ago
दिल ना मिले तो हाथ ही मिला लिया जाए
ये हुनर भी बड़ी देर से आया हमें
19 Days ago
दिल ना मिले तो हाथ ही मिला लिया जाए
ये हुनर भी बड़ी देर से आया हमें
19 Days ago
कौन कहता है के दूरी से मिट जाती है मौहब्बत,
मिलने वाले तो ख्यालों मे भी मिला करते हैं ।
19 Days ago
दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने 💕
काश प्यार भी ऐसा ही किया होता
19 Days ago
कौन कहता है के दूरी से मिट जाती है मौहब्बत,
मिलने वाले तो ख्यालों मे भी मिला करते हैं ।